Saturday, February 17, 2018

सोचिये आज आपने क्या खो दिया ?


जनवरी की एक सर्द सुबह थी । अमेरिका के वाशिंगटन डीसी का मेट्रो स्टेशन । एक आदमी करीब वहाँ घंटे भर तक वायलिन बजाता रहा । इस दौरान लगभग वहाँ 2000 लोग गुजरे, उनमें से अधिकतर अपने काम पर जा रहे थे। उस व्यक्ति ने वायलिन बजाना शुरू किया उसके 3 मिनट बाद, एक अधेड़ आदमी का ध्यान उसकी तरफ गया । उसकी चाल धीमी हुई, वह कुछ पल उसके पास रुका ओर फिर जल्दी में निकल गया ।

4 मिनट बाद : वायलिन वादक को पहला सिक्का मिला। एक महिला ने उसकी टोपी में सिक्का फेंका ओर वो बिना रुके चलती बनी ।

6 मिनट बाद : एक युवक दीवार के सहारे टिककर उसे सुनता रहा, फिर उसने घड़ी पर नजर डाली और फिर से चलने लगा ।

10 मिनट : एक तीन वर्षीय बालक वहां रुक गया, पर जल्दी में दिख रही माँ उसे खीचते हुए वहां से ले गयी । ऐसा कई बच्चों ने किया और हर एक के अभिभावक ने लगभग ऐसा ही किया ।

45 मिनट : वह लगातार बजा रहा था अब केवल 6 लोग ही रुके थे और उन्होंने भी कुछ देर ही उसे सुना था। लगभग 20 लोगों ने सिक्का डाला और बिना रुके अपनी सामान्य चाल में चलते रहे । उस आदमी को कुल 32 डॉलर मिले ।

1 घंटा : उसने अपना वादन बन्द किया फिर शांति का गयी। इस बदलाव पर किसी ने ध्यान नही दिया । किसी ने वादक की तारीफ नहीं की ।

किसी भी व्यक्ति ने उसे नहीं पहचाना। वह था, संसार के महान वायलिन वादकों में से एक, जोशुआ बेल जोशुआ 16 करोड़ रुपये की अपनी वायलिन से इतिहास की सबसे कठिन धुनों मे से एक को बजा रहे थे । महज 2 दिन पहले ही उन्होंने बोस्टन शहर में मंचीय प्रस्तुति दी थी जहाँ पर टिकट का औसत मूल्य लगभग 100 डॉलर ( 6000 INR ) था ।

यह बिल्कुल सच्ची घटना हैं। ओर इसका सीधा सा निष्कर्ष ये निकलता है कि जब दुनिया का इतना बड़ा वादक इतिहास की बेहतरीन धुनों में से 1 को बज रहा था तब किसी ने उस पर ध्यान नही दिया । इसी प्रकार हम जीवन मे कितनी चीजो से वंचित रह जाते होंगे। क्या हम ध्यान देते है या फिर केवल दौड़ते जा रहे है । हम इस प्रकार कितनी ओर चीजो से वंचित रह गए है। और लगातार वंचित हो रहे है ।

इसका जिम्मेदार कौन है ?

Friday, February 9, 2018

A Small Difference


Pay some attention to these photographs...





What did you see?

Two different persons with two different things. 


First one, whom i met in my journey of Dehradun to Amritsar, was selling popcorn and peanuts in the train. He was having structure in his hands and his leg was fractured. He was walking barely with the support of trains seats and stands. Somehow he was managing it because he needs to earn to have a living. He needs to earn to fill his stomach. I just asked him why you are not taking rest?  Can't you do it later when get healthier. He replied me with a very shattered voice. 

                  "Dear son i don't have anybody in my family who can look after me. My wife was died few years ago and my son left me alone after that. So i started selling these items in the train. As i don't have any savings or a place to stay i need to do it daily to feed my stomach otherwise i will die out of hunger." 

That night in the train i didn't sleep because i wanted to help him. I wanted to help him to get a home or a job or something but i was helpless. I didn't able to make any and next day i reached Amritsar and soon after leaving the station i came across a beggar who was around 40-45 years old. That beggar was completely perfect by health but he choose to beg. He was asking me to give him 10 INR on the name of sacred God. The God who gave him a life, he was begging by taking his name only. That second photo belong to him. This picture is not of him but of some beggar begging somewhere whom i found on google.com.  

That is a small difference which gives us a big message. I want to sum up those message in 3 points.

1. Life sometimes gives you bad experiences but what one take out of it only matters the most. First person lost everything externally even one of  his leg was fractured but even after it he choose to live worthy. Second person might also not have anything in his life in past and life gave him bad but he himself made it worst. 

2. Respect all these type of persons who sell items in trains or buses, who do cleaning of gutter of your house and those who are honest with their work as they didn't choose to be poor. Life just didn't give them enough money to study in a school and find a job or do a business so they are working like this.

3. If you have enough money and resources in your life serve instead of having ego on them serve freely. It will fill your soul with love and compassion. Believe me it is a great experience to serve others freely. 

I am not against begging as sometimes there are reasons to do it which we can understand. But if somebody is health wise completely okay he/she can choose to earn by doing something good. 
This is all about today...:)

#aazaadiyaan

Thursday, February 1, 2018

The Biggest Fear of Human Being

  
Fear has many types. Like some fear due to exams, some fear due to results, some fear due to darkness, some fear due to career, some fear due to money and some fear due to teachers or boss. We can also classify the fear like this…

Acrophobia - The fear of heights
Cynophobia - The fear of dogs
Aerophobia - The fear of flying 
Thanatophobia - The fear of death
Atchiphobia - The fear of failure

There are many more which we can classify. It is only for giving you a rough idea. But have you ever thought about biggest fear for human kind now a days? And how to conquer it?
Let us try to find the biggest fear of this generation as in every generation the fear change itself from this to that.

1. Is it money?

Up to an extent we can say money till we start earning it. After we start a business or a job and earning money by it this fear or phobia does not value much in our lives so this is not biggest phobia.

2.  Career?

Yeah we can say career because now a days not everybody have a secure future ahead of life. 98% of people do private work in India and those all are not secure. If they do not work properly their boss can fire them. Now even in government jobs due to its policies this is also not secured so this is one of the big fear but this is not the biggest because in life somehow we learn to fill our stomach by doing some good and moral work.

3.Death?

No absolutely not because most of the people think they are immortal. Yeah..!!! Shocked?? But this is true as there are number of wrong things are happening in this world as weapons are being produced & purchased more and more, terrorist attacks are increasing day by day and people who do this do not fear by this. If they fear they never ever do things like that but they think they are immortal so they keep on doing things like that. Even we think we are immortal that's why we want to keep our belongings with us always. We do not want to loose anything because our generation think we are immortal and things will never going to leave us.
So what is the biggest fear of our generation? This is something which we all are afraid all the time and this is fear of being alone or in other words Monophobia.  How? Why? You must be thinking but let me ask you something before explaining.

How many times you unlock your mobile and open WhatsApp or Facebook or Instagram or Gmail or any social websites?

Give me answer before reading further.

10
20
50
100

I bet sometimes more than 100. 

Why? 

Because we forget to live with our soul and we started living with a virtual world. We laugh when this virtual world allows us to laugh, We cry when this virtual world allows us to cry and our 99% emotions are controlled by this virtual world. We lost in this virtual world up to this level that we can’t live a single day without it. That is why this is biggest fear of this generation. If you ask somebody to be with themselves for 2 hours only, they get frustrated soon enough and they need somebody to make them happy or sad but they need somebody who can control their emotions. The nearest live thing which they have is their virtual world in their hands so they start opening and started feeling good. Now think on it and analyze how much this virtual world is helping you to get more happiness in your life or you are making yourself more obsessed to it?

Think…J

Think yaar…J

Due to this we lost connection of souls between two persons and we just bounded ourselves to this small world. Tiny small where we can’t live alone. We always need somebody with us. Some image of somebody or some status or some video or some quote on life. We always need something like this and due to this we forgot our soul. We forgot who we are and why we meant to be hear?

Am I right?

If this is applicable on you I am right and if this doesn’t applicable on you that’s great at least you are not caught by this virtual world. I saw some old people and I saw they are happy with the small little things in their life. But I lost my interest in small things. I always wanted something dramatic or something comedy because this virtual world made me so much ignorant for basic things that I forget to see beauty around me.

Tomorrow if somebody ask you to do a thing and that is to use your mobile or electronic gadget only when you receive some phone call and otherwise you need to pick it in your pocket. Will you do it easily? Will you try to connect with your soul? Will you try to do it? As one day we need to go alone from this world. That time no virtual world memory will help us to make happy. That time only things which we did in our life by pure heart will help us to get happy and how we realize these things to do them by heart?

Only when we connect to our soul. Only when we know who we are and why we are hear? This will only be possible when we keep on spend time with ourselves and keep on searching our soul and our happiness. So take out time and do some experiments with yourself. Be wiht yourself for at least 30 minutes everyday and in those 30 minutes just be with you only. It will help you to be more happy by doing nothing. As our habit has become like we always want to do something and than we live happy but happiness is not an object. It is the inherent  property of our soul. Always remember you came on this earth alone and you will go alone so be prepare for that because that day is coming to us although slowly slowly but that day is coming when we go alone and if we truly realize this. we will only do great work. 

Thank you so much for taking out time and reading this. In my next blog I will tell you how I conquer this fear of being alone and how I went on a unplanned solo trip to Dehradun, Amritsar and Vaishno devi.

#aazaadiyaan

Monday, October 30, 2017

वो लड़का


वो लड़का, जो सवालों की दुनिया मे ही खोया रहता है और ढूंढता है उस एक-एक सवाल को, उसकी किताबों के उन पन्नो में जो उसने कई बार पलटे है, वो चंद सवाल जो उसके एग्जाम में आएंगे और उसे रैंक दिलाएंगे। वो लड़का शायद अब गुम चुका है

वो लड़का जो अपना पूरा वक़्त लाइब्रेरी या क्लास में बीता देता है लेकिन वो सोचता है एक दिन में भी सूरज देखूंगा, एक दिन में भी सूरज देखूंगा।

वो लड़का जो अब सिर्फ उसके रूम से उसकी मेस के रास्ते पर ही आया जाया करता हैं, भूल चुका है उन सभो रास्तो को जहाँ वो कभी उसके दोस्तों के साथ आया जाया करता था।

वो लड़का कभी कभी उसकी मेस के रास्ते पर कुछ लडको को मस्ती करते हुए या घूमते हुए देखता है तो याद करता है वो सारे पल जो उसने उसके दोस्तों के साथ कॉलेज में बिताये थे लेकिन आज वो सभी पल उसके गूगल ड्राइव के किसी फोल्डर में महज एक मेमोरी बन कर रह गये है।

वो लड़का जिसे बार बार सिर्फ यही ख्याल आता है कि जब वो घर से बाहर निकला था तो उसके पिताजी की भी आंखे नम थी जिनको अक्सर उसने गुस्से में ही देखा था। वहीँ दूसरी ओर उसकी माँ की आंखे भी उसे याद है जो नम होने के साथ साथ इस उम्मीद में भी थी कि मेरा बेटा जल्दी से नौकरी करके पैसे कमायेगा ओर ठीक करवाएगा घर का वो फर्श, जिसका सीमेंट टूटे हुए कई साल हो गए है, जिसके बारे में वो हमेशा शिकायत करता रहता है। शायद वो लड़का भी उस सीमेंट की तरह टूट चुका है। 

वो लड़का जो आये दिन उसके दोस्तों , रिश्तेदारों के  WhatsApp Status देखता है और झल्ला उठता है और अपने मोबाइल का लॉक खोलकर गेलेरी ओपन करता है, ये सोचकर की उसका कोई फोटो वो भी upload करेगा लेकिन उसे कोई फोटो नहीं मिलता है, हां मिलती है कुछ सेल्फी जो उसने कुछ समय पहले ली थी पर वो रुक जाता है ये सोचकर की वो इतना अकेला हो गया है कि उसकी जिन्दगी में कोई उसका फोटो लेने वाला भी नहीं रहा।

वो लड़का जिसे उसके देश की सरकार से नफरत है लेकिन वो उसके देश की सरकार के लिए ही काम करना चाहता है ये सोचकर की शायद वो कुछ बदलाव ला पाए लेकिन उसे पता है एक दिन वो भी उसी सिस्टम का हिस्सा हो जायेगा जिसे वो बदलना चाहता है ।

वो लड़का जिसने ठीक 1 साल पहले भी यही एग्जाम दिया था उसी के एक दोस्त के साथ। उसका चयन नहीं हो पाया लेकिन उससे थोड़े कम मार्क्स लाने पर भी उसके दोस्त को नौकरी मिल गयी । उसे याद आता है की बचपन में उसके शिक्षक ने उसे सिखाया था की सबको समानता है और सभी को समानता का अधिकार है लेकिन जेसे ही उसे ये याद आता है वो गुस्से से भर जाता है और सोचता है कहाँ है वो समानता और कहाँ है वो समानता का अधिकार ? वो ये सब बदलना चाहता है लेकिन केसे ? किसके पास जाए वो ? किस व्यक्ति से आस  करे ? किसको बताये की उसके साथ गलत हुआ है ? उसके माँ- बाप, जो बेचारे उसी से सारी आस लगाये बेठे है या उसके शिक्षक जिन्होंने उसे समानता का अधिकार बताया था । सरकार के पास जाए , वो सरकार जिसने खुदने उसके देश को जाती-पाती , भेदभाव , ऊँच-नीच, हिन्दू-मुस्लिम, अमीर-गरीब के आधार पर बाँट रखा है।आखिर किसके पास जाए वो ? किसे बताये की ये सब सही नहीं है।     

ये सब सोचता हुए वो लड़का फिर चल पड़ता है पैदल-पैदल उसके रूम की तरफ जहाँ उसकी कुर्सी-टेबल उसका इंतज़ार कर रही है 

वो लड़का शायद में.... या शायद में नहीं ।
लेकिन हां शायद वो आप है या  शायद आप या  शायद आप.....  

Wednesday, October 25, 2017

दौड़


दौड़ ये कैसी है,
ले आती है बार बार एक अनजाने मुकाम पे,
कल भी थी, आज भी है और शायद कल भी रहेगी ये दौड़ जो है, यहीं है।

दौड़ ये तेरी भी है और दौड़ ये मेरी भी है।
तेरी जो दौड़ मुझसे, मुझे हराने की है मेरी वही दौड़ तुझसे जीतने की है, पर क्या फर्क पड़ता है। है तो दौड़ ही चाहे किसी की भी हो।

कल भी तो थी ये दौड़ हां पर कल ये दौड़ मार्क्स की थी, आज ये नौकरी की है और कल ये छोकरी की होगी ओर परसों किसी ओर चीज की।

लेकिन इस दौड़ में दौड़ते दौड़ते कही ना कही हम उसे भूल गए जिसके लिए ये दौड़ हमने दौड़ना शुरू की थी।कोन था वो, क्या नाम था उसका, था एक बहुत छोटा सा, नाम था उसका "बचपन"। बड़ा मस्त था यार बचपन । ना तो किसी से जीतना जानता था और ना किसी से हारना, जानता था तो सिर्फ खेलना ओर वो भी बिना थके बिना रुके। पर अब वो मेरे घर की गली के किसी कोने में दुबका हुआ सा, सहमा हुआ सा कहीं गुम सा गया है।

जब मैं उससे दूर आया था तो कहकर आया था कि वापस आ जाऊँगा जल्दी बस थोड़े दिन की ही तो बात है। आज 10 साल हो गए लगता है जैसे कल की ही बात है लेकिन अब मैं बहुत दूर आ गया उससे, अब उसके पास जाने में डर लगता है। डर लगता है कही खो न दु उन सब चीजों को जो मेने इन 10 सालो में पाई है। कही खो न दूँ उन सबको जो मेरी तरह ही इसी डर से डरे हुए है।

"बचपन" मुझसे जब भी मिलता है सिर्फ यही कहता है की आ जाओ वापस बहुत हो गया, थोड़ा रूक जाओ, थोड़ा आराम कर लो, थोड़ा टहर जाओ। लेकिन मे उससे हमेशा से यही कहते आया हूं की बस ये चीज ओर कर लूँ फिर आऊंगा उसके बाद सिर्फ तेरे पास रहूंगा। बस थोड़ी बड़ी ओहदे वाली नॉकरी मिल जाये, एक सुंदर सी लड़की से शादी हो जाए और फेसबुक पर एक अच्छा सा स्टेटस डाल दु ताकि मेरे लाइक्स ओर मेरे फॉलोवर्स बढ़ जाये बस फिर आता हूं तेरे पास।  थोड़े पैसे और कमा लू, थोड़ा और जोड़ लू , एक गाड़ी ओर खरीद लू बस फिर आता हूं।

आज सुबह फिर मिला था , पूछ रहा था कब आओगे वापस? में कह आया, आ रहा हूं बस थोड़े दिन और,
यही कह आया हु उस बचपन से अभी अभी। आज भी वो हमेशा की तरह चुप गया वापस उसी गली की उसी कोने में कही दुबक कर, सहम कर।
" मेरा बचपन "

अब में चलता हूं। मुझे अभी दौड़ना है अभी थोडा बचा हुआ है । 

Sunday, October 1, 2017

8*8 का एक कमरा

मेरे घर मे एक कमरा है जो अक्सर बन्द रहता है। यही होगा कोई 8*8 का बस।

आज इतने समय बाद जब घर आया तो देखा यहाँ दिवाली की सफाई चल रही है और मम्मी ने मेरे आते ही मुझे भी काम थमा दिया। अब हर साल की तरह इस साल भी मुझे पंखे पोछने और तस्वीरों को कपड़े से साफ करने का काम मिला था लेकिन में ये  करके बोर हो चुका था तो मुझे कुछ नया करना था तो मैने उस कमरे की सफाई का काम अपने जिम्मे ले लिया। में आप सभी को बता दूँ की ये कमरा हमारे घर मे सिर्फ उन चीजों के लिए है जो अब पुरानी हो गयी है और आगे कुछ काम नही आएंगी। कुछ लोग इन सब चीजों को फेंक देते है लेकिन मेरे माँ पिताजी शायद पुरानी चीज़ो का मूल्य जानते है शायद इसलिए ये उन्हें नही फेंकते। ऐसा भी नहीं कि सब चीजें ही हम संभाल कर रख लेते है बल्कि ऐसा है कि कुछ चीजें जो माँ पिताजी को लगता है कि ये जुड़ी हुई है किसी न किसी से घर में, वो सब, हम यह रख लेते है। परन्तु मुझे इस कमरे में आये एक अरसा सा बीत गया है और यहाँ तक कि मुझे तो पता भी नही चलता कभी कभी की ये कमरा भी हमारे घर मे हैं। आप सभी के साथ भी होता होगा जैसे कोई चीज हमारे काम की नही तो हम भूल जाते है वो है और फिर एक अरसे बाद कभी भूले भटके कभी उस चीज़ से रूबरू होने का मौका मिलता है तब अतीत के पन्नो से पुरानी यादें निकल कर आ जाती है मन के मानस पटल पर और बिखेर देती है उन सभी लम्हों को आंखों के सामने जैसे कल की ही बात हो।
जैसे ही मेने इस कमरे का दरवाजा खोला तो मेरे मन के मानस पटल पर वो सारी तस्वीरे उभर आई जो कभी बचपन मे कुछ पलो में बनी थी।

एक तरफ वो रोबोट रखा हुआ था मेले में से मुझे 2 साल तक जिद करने के बाद 12 साल की उम्र में बाद मिला था। आज इसके एक हाथ और एक पैर नही है और सिर का भी एक हिस्सा गायब है लेकिन आज इसे हाथ मे लिया तो ऐसा लगा कि में भी कभी बच्चा था जो खेलना जानता था | वही बच्चा जो ऐसे रोबोट से खेलकर अपने आप को एस्ट्रोनॉट समझ लेता है और खुश रहता है। आज सोचता हूं कि ऐसे ना जाने कितने गैजेट मेरे पास है लेकिन वो ख़ुशी अब मन मे नही है। इस ओर ओर ओर की लालसा ने मुझे असली मजे से दूर कर दिया है और ला दिया है उस मोड़ पर जहा में बस थोड़ा और चाहता हूं लेकिन में सच मे नही जानता कि ये थोड़ा और कब खत्म होगा।

वहाँ दूसरी तरफ एक कार रखी थी जो मुझे मेरे 10th जन्मदिन पर मिली थी । मेरे पापा ने दी थी मुझे ये कार। इस कार की खास बात ये है कि आज इतने साल बाद भी ये कार चलती है लेकिन अब इसका रिमोट गुम हो गया है और मुझे इसे खुदके हाथो से ही चलाना पड़ता है। है शायद दुनिया का यही उसूल है जो पुराना हो जाता है उसे किसी के सहारे की जरूरत पड़ती है। सहारा कैसा भी क्यों न हो लेकिन जरूरत तो पड़ ही जाती है , चीजे पुरानी हो इसका मतलब ये तो नहीं की उन्हें फेंक दिया जाए या छोड़ दिया जाए उनके खुदके भरोसे ही। में कैसे छोड़ दू उस कार को जो आज मेरे सहारे नही चल पा रही लेकिन कभी इसी कार के सहारे में पूरी छत पर दौड़ लगाता था ओर जीत जाता था वो सारी रेस जो जो मेने खुदने ही बनाई थी। आज मेरे पास बाइक है लेकिन सच बताऊ तो में कोई रेस जीत ही नही पा रहा क्योंकि हर बार जीतने के बाद मेरी मंजिल बदल जाती है।

एक कोने में क्रिकेट का वो बैट रखा हुआ था जो मेरे पिताजी 2003 के वर्ल्डकप में लाये थे। मेरी तरह ही मेरे पिताजी भी क्रिकेट के दिवाने हैं शायद इसलिए उस समय ये बैट मुझे मिला था और 2003 के वर्ल्डकप के बाद ही मुझे मेरे दोस्तों में पहले बैटिंग मिलने लग गयी क्योंकि अब बैट मेरा होता था। आज इस बैट का हत्ता टूट गया है और अब तो इसकी लकड़ी भी थोड़ी खराब सी हो गयी है लेकिन मेने इसे थोड़ा संभाला हुआ है क्योंकि ये मुझे याद दिलाता है उस वर्ल्डकप की । चाहे हम कितने भी मैच जीत गए हो , यहाँ तक कि वर्ल्डकप भी जीत गए हो लेकिन 2003 का जो दर्द है वो आज भी जहन में है ओर शायद रहेगा क्योंकि वो पहली बार था जब मैने मेरे पिताजी को किसी चीज के लिए दुःखी होते हुए देखा था। में बच्चा था ज्यादा नही समझता था ओर थोड़े दिन में भूल भी गया कि हम मैच हार गए लेकिन इतना जरूर जान गया था कि पिताजी दुःखी होते हुए अच्छे नही लगते।

 एक तरफ एक संदूक थी जिसमे मेरी ओर मेरे भाई की बहुत सारी किताबें रखी थी। बालहंस, चंपक, शक्तिमान, चाचा चौधरी, भारत को जानो, बारहखडी, 1 से 20 तक पहाड़े, सामान्य ज्ञान, स्कूल की किताबें, ओर भी बहुत कुछ था इस संदूक में जिसने मेरी आँखों मे नमी ला ही दी थी। आज मेने कुछ कहानियाँ फिर से पढ़ी तो ऐसा प्रतीत हुआ की जीवन की असली सीख तो मुझे इन कहानियों से बचपन में ही मिल गयी थी और बड़े होने के बाद मेने कोई खास बड़ी चीज नहीं सीखी जो जिन्दगी का मतलब समझाती हो, हाँ सिखा है बहुत कुछ लेकिन बस किसी का किसी चीज के पीछे भागते रहना और वो मिल जाए तो किसी और चीज के पीछे भागना शुरू कर देना |
मन ही मन मे सिर्फ इतना सा सोचता रहा कि हर साल मेरी माँ इस कमरे की सफाई करती होगी ओर परेशान भी होती होंगी लेकिन इतनी परेशानियों के बावजूद उन्होंने मेरे बचपन के उन सभी लम्हों को संभाला हुआ है जो मुझे ओर किसी चीज से नहीं मिल सकते। शायद इसलिए कहते है कि बचपन बहुत सुंदर होता है। आज सोचता हूं कि माँ बाप का दिल कितना बड़ा होता है और वो कितनी चीजें जानते है। इस भौतिकतावादी जमाने की चीजों से वो अनजान है, हाँ उन्हे नहीं पता कि flipkart पर big billion day sale लगी हैं लेकिन उन्हें इतना जरूर पता है कि असली सुख उस चीज में नहीं जो आज सोचों ओर कल तुम्हारें हाथ मे हो बल्कि असली सुख उस रोबोट में है जो मुझे उस समय इतनी जिद के बाद मिला था।

एक कमरा जिसका उपयोग किसी किरायदार को रखने में हो सकता था या फिर किसी और काम में हो सकता था, मेरे माँ पिताजी ने उसका उपयोग मेरे बचपन को जिंदा रखने में कर दिया। सोचता हूं उन लोगो के लिए जिनके माँ पिताजी मेरे माँ पिताजी की तरह ही एक 8*8 का कमरा कुर्बान कर देते है सिर्फ उनके बच्चों के बचपन को जिंदा रखने के लिए ओर बड़े होने के बाद वही लोग उनके माँ पिताजी के लिए एक 8*8 का कमरा नहीं दे पाते।

कैसा लगता होगा उन माँ बाप को उस समय????? 

Saturday, September 9, 2017

चेहरा


इस शहर में आने से पहले भी मेने कई बार शहर बदले है। हर शहर में कई चेहरो से मुखातिब होने का मौका मिला पर खुशनसीबी से किसी शहर में कोई ऐसा चेहरा नही मिला जिस चेहरे के पीछे 2 चेहरे ना हो।

याद है मुझे कुछ चेहरे मिले थे उन गलियों में जहाँ मेने अपना बचपन बिताया था, वो चेहरे आज मेरे शहर में तो नहीं है पर वो चेहरे आज भी वहीं है जैसा पहली बार मैंने उनको देखा था, हां में मानता हूं कुछ बदल गया है जैसे उनकी नाक जो बहकर के बाहर आ जाया करती थी आज उस जगह पर उनके मूँछे उग आई है और कुछ की फ्रॉक की जगह अब टॉप ने ले ली है । पूरे साल मुझे दिवाली का इंतजार सिर्फ इसलिए नहीं रहता कि मैं फटाके चलाऊंगा ओर मिठाइयां खाऊंगा बल्कि मुझे तो इंतज़ार रहता है उन चेहरो से मिलने का जिनको देखते ही में वो बच्चा बन जाता हूं जो इस शहर में कभी नही बन पाता।

कुछ चेहरे मुझे कॉलेज में भी मिले थे , हां उनका बचपन मैंने नहीं देखा पर उनके मुंह से सुना जरूर था। शायद इसलिये , हां शायद इसलिए वो चेहरे भी मुझे मेरे गाँव की गलियों वाले चेहरों जैसे ही लगते हैं। हम सभी ने शहर बदल लिया हैं , दोस्त बदल लिए हैं पर आज भी मुझे कोई ऐसा चेहरा नही मिलता जैसा मुझे उन गलियों में मिला करता था जहाँ मेने अपना बचपन गुज़ारा है। शायद इसका कारण यही है कि इन सभी चेहरो का बचपन मुझे पता नहीं जो मुझे शहर में मिलते है।

कभी कभी इन चेहरों पर तरस आता है जो इन बड़े शहरों में रहते है। ये सभी उस बच्चे को भूल गए जो इस चेहरे में कही न कही छुपा हुआ हैं। मेरा मन करता है इन्हें बता दू की जिस चेहरे को ये अपना समझ रहे है वो इनका नहीं किसी ओर का है । ऐसा नहीं की मैंने कोशिश नहीं की हो इन्हें बताने की ओर उस बच्चे को बाहर लाने की जो इनके अंदर कहीं दबा हुआ है पर इनके चेहरों से अब सिर्फ मतलब की बू आती है और वो बच्चा जो इनके अंदर कभी हुआ करता था कबका मर चुका है और अब इन्हें यही चेहरा अच्छा लगता है।

शायद इसलिए, हां इसलिए मुझे शहरों से नफ़रत हैं जहाँ हर चेहरे के पीछे एक ओर चेहरा रहता है। 

Friday, September 8, 2017

If you won't, Somebody else will


If you won't start it today,
Somebody else will.

If you won't wake up at right time,
Somebody else will.

If you won't decide your aim,
Somebody else will.

If you won't take yourself sincerely,
Somebody else will.

If you won't make your life matter,
Somebody else will.

If you won't stop wasting your time,
Somebody else will.

If you won't take yourself up to the top,
Somebody else will.

If you won't make your dream true,
Somebody else will.

If you won't follow your passion,
somebody else will.

If you won't tell her how much you love her,
Somebody else will.

There are almost 7000000000 of people in this world and 1300000000 of them live in India. It's only you who decide your life not somebody else but always remember somebody else is always there to beat you.

So Start and start smart.
Make It Happen..:)

#aazaadiyaan

Wednesday, August 30, 2017

Make Your Life Matter

i wish i didn't take life so seriosuly...:(

i wish i didn't take life so seriosuly...:(

i wish i didn't take life so seriosuly...:(

i wish i lived more. i wish i gave more happiness to my family. i wish i knew how precious life was. how fleeting...
how special and at the same time fragile and insignificant. i wish i didn't give up on my dreams so easily.

ONE day your life will flash before your EYES, Make sure it's WORTH WATCHING...

When we look back on our life... in our last breath. We will all wonder. Did my life mean anything?
Did my life mean anything to this world? Was i loved? Did i have an impact on anyone else's life...
Did i matter?

We should not be worried too much about our bills. We should not be worried too much about our aim. We should not be worried about what will happen in game of thrones new episode? We should not spare a second thought of other's opinion and judgments...

Did i matter?
before you reach that last breath today might be the time to make a change.

Make your life matter. 
One day it will be over.

There will be two dates either side of a dash. Make sure that dash is not empty. Make sure it is full of life. Full of living. 

Oscar Wild once said,"To live is the rarest thing in the world. Most people exist, that is all." and you know what? he was right. Do not live like everyone else... Existing...

Be Extraordinary.  
Live Every moment wit passion and wonder. Do not take anything or anyone for granted. 

What is important to you?
What dreams do you have? 

GO GET THEM 

What are you waiting for? 
You only have one shot and if you miss the target somebody else will take it away from you. You never know when it will be your last chance...
Don't take this magical thing called life for granted...
Keep your head up when everyone else is loosing theirs. Trust yourself when everyone else doubts you. Master your dreams when all others give up on theirs. Be the LION when all others are playing sheep. Be the leader when all others are following. Live each day as it may be your last day on earth because it may be.....

By Alexix Texton

#aazaadiyaan

Saturday, August 5, 2017

A Letter to My Sister


हाँ ये सच है , मैं तुम्हे मिस करता हूं | हर साल ये दिन  मेरा सिर्फ तुम्हारे बारे में सोचने में गुजरा है | तुम कभी थी ही नहीं, कभी थी ही नहीं तुम यहाँ पर मेरे पास, मगर होती तो जान सकती थी की में तुमसे कितना प्यार करता हूं

बस में यहीं सोचता हूं की

वो बचपन की मस्ती

वो तुम्हारी पहली मुस्कराहट जो तुमने मेरी गोद में ली थी

वो एक दुसरे के साथ एक ही थाली में खाना खाना 

वो एक दुसरे की चुगली मम्मी से करना 

वो एक दुसरे से लड़ना और मम्मी से शिकायत करके मुझे पिटवाना 

वो मेरा होमवर्क तुमसे करवाना

वो स्कूल में तुम्हारा बॉडीगार्ड बनकर रहना

वो तुम्हारा रोते हुए स्कूल से आना और मेरा तुम्हे मनाना

वो मेरे सारे सीक्रेट मम्मी पापा से छुपाना

वो मेरा दोस्तों से पीटकर आना और तुम्हारा मुझे दवा लगाना

वो मेरा तुम्हारे खिलोने तोडना और तुम्हारा मुझे मम्मी से डांट लगवाना 

वो याद है जब पापा ने मुझे मेरी गर्लफ्रेंड से बात करते हुए पकड़ा था तब तुम ही तो थी जिसने मुझे बचाया 

वो मेरे मार्क्स कम आना और तुम्हारा मुझे इंग्लिश पढाना

वो मेरा घर से बाहर पढ़ने जाना और तुम्हारा मुझे गले लगाकर रोना

वो तुम्हारा हर राखी पर मुझे घर बुलाना

वो साथ में रात भर टीवी देखना और पोपकोर्न खाना 

तुम्हे याद है जब पहली बार तुम रसोई में गयी थी और तुमने चाय में नमक दाल दिया था आज भी हम उस बात को याद करके कितना हँसते है

वो हर बार मेरा रात में 1 बजे छुट्टीयों मैं घर आना और तुम्हारा मुझे गरम खाना बनाकर खिलाना,  

वो तुम्हारा मॉल में जाना और मेरे खूब सारे पैसे खर्च करवाना

वो तुम्हारा दिवाली पर रंगोली बनाना और मेरा ये कहना की ये तो कोई भी बना लेगा

वो तुम्हारा बचपन का बैग जिसमे तुम तुम्हारी गुड़िया रखती थी तुम्हें याद है वो बैग आज भी मेने संभाल कर रखा हैं

वो याद है तुम्हें जब तुम्हे जब हमने भैया की शादी में साथ में डांस किया था और में सारे स्टेप्स भूल गया था
हाहाहाहा कितनी हसीं आई थी उसका विडियो देख कर...

वो याद है जब हम सभी नानी के जाया करते थे और तुम वही रहने की जिद करती थी और फिर में रो कर तुम्हे साथ ले जाया करता था

वो घंटो तक फ़ोन पर एक दुसरे से बात करना

वो तुम्हारा तुम्हारे बर्थडे पर मेरे साथ केक काटना याद है तुम्हे ?
   
और वो याद है तुम्हारी पहली राखी जो तुमने मेरे लिए अपने हाथो से बनाई थी जो आज भी मेरे पास रखी है 
और इस तरह ही हज़ारो चीजे जो हमने साथ में की है मैं बहुत मिस करता हूं पर तुम नहीं हो लेकिन अगर तुम होती तो तुम जान सकती थी की मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं |

दर्शित 
तुम्हारा भाई 

बस बढ़िया यार

ओर बता यार कैसा है तू? ठीक 4 साल बाद जब उन सभी से मिला तो पहला सवाल यही था उनका कि ओर बता यार कैसा है तू? हुआ कुछ यूं था कि हम...